रांची, अक्टूबर 24 -- भारतीय जनता पार्टी (BJP) की झारखंड इकाई के प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य और देश के अन्य हिस्सों में कुख्यात अपराधियों द्वारा पाकिस्तान से हथियारों के आयात की उच्च स्तरीय जांच का आदेश देने का आग्रह किया। पुलिस ने बुधवार को रांची में एक महिला समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से पाकिस्तान निर्मित तीन पिस्तौल जब्त की गईं। मरांडी ने एक बयान में कहा कि ये हथियार पंजाब के मोगा के रास्ते भारत लाए जा रहे हैं और रांची तथा देश के कई हिस्सों में व्यापारियों को धमकाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। यह एक खुफिया विफलता है। पुलिस अधीक्षक (नगर) पारस राणा ने बुधवार को बताया था कि गिरफ्तार बदमाशों ने खुलासा किया है कि हथियार और गोला-बारूद पाकिस्तान से ड्रोन के ज़रिए पंजाब के रास्ते ...