नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- पिछले कुछ समय से अफवाओं का बाजार इस बात से गर्म है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया भारत की नागरिकता लेने की कोशिश कर रहे हैं। अब इन सभी अफवाओं पर पूर्ण विराम लगाते हुए कनेरिया ने सफाई दी है। दानिश कनेरिया ने X पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखते हुए कहा कि पाकिस्तान मेरी जन्मभूमि हो सकती है, लेकिन भारत मेरी मातृभूमि है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी भारतीय नागरिकता लेने की कोई योजना नहीं है। बता दें, कनेरिया वर्तमान में अपने परिवार के साथ यूएई में रहते हैं। यह भी पढ़ें- IND vs PAK वुमेंस वर्ल्ड कप मैच का कब, कहां और कैसे उठाएं लुत्फ? यहां जानें कनेरिया, जो धर्म से हिंदू हैं, ने भेदभाव का सामना करने की बात स्वीकार करते हुए अपनी पाकिस्तानी नागरिकता पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने उन अटकलों का जवाब दिया कि भार...