नई दिल्ली, जुलाई 29 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम नहीं है तो हम उसकी मदद को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना सीमा पार भी आतंक के खिलाफ युद्ध करने को तैयार है। राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को भारती सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन सिंदूर का केवल कॉमा है, अभी इसपर पूर्णविराम नहीं लगा है। रक्षा मंत्री ने राज्यसभा में कहा, 'पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल एवं निर्णायक 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा'' की शुरुआत करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा 'ऑपरेशन सिंदूर भारत की यह नीति स्पष्ट करता है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ी से...