नई दिल्ली, जुलाई 31 -- कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को अमेरिका द्वारा दक्षिण एशियाई देश में 'विशाल तेल भंडार' विकसित करने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने के समझौते की घोषणा के बाद उस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में तेल खोजने को लेकर वाशिंगटन को कुछ भ्रम हो सकता है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है और कहा है कि अमेरिका, पाकिस्तान के साथ मिलकर दक्षिण एशियाई देश के "विशाल तेल भंडार" को विकसित करने के लिए काम करेगा। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रंप पाकिस्तान में किस विशाल तेल भंडार की बात कर रहे थे। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी सवाल उठाया कि क्या पाकिस्तान "किसी दिन" भारत को तेल ब...