नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- पाकिस्तान में एक दृष्टिहीन ईसाई पुरुष को ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय मुस्लिमों द्वारा इस्लाम के नबी का अपमान करने का दावा करने के बाद के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। इस घटना के बाद मानवाधिकार संगठनों और ईसाई समुदाय में नाराजगी है। बताया जा रहा है आरोपी नदीम मसीह (49 ) को अगस्त में हिरासत में लिया गया था, जब कुछ लोगों ने उसे फंसाने की साजिश रची, जो लंबे समय से उसे तंग कर रहे थे। आरोपी की 80 वर्षीय मां मार्था यूसुफ के अनुसार, उनका बेटा लाहौर के मॉडल टाउन पार्क में तराजू चलाकर छोटी-मोटी कमाई करता था, लेकिन स्थानीय कर्मचारियों द्वारा उसे बार-बार धमकाया जाता, जबरन पैसे ऐंठे जाते और यहां तक कि हमला भी किया जाता, जिसमें शिकायतकर्ता वकास मजहर भी शामिल था। मॉर्निंग स्टार न्यूज की रिपोर्...