इस्लामाबाद, अक्टूबर 25 -- पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने अफगानिस्तान को यु्द्ध की धमकी दे डाली है। ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि अगर इंस्ताबुल में चल रही बातचीत के दौरान समझौता नहीं हुआ तो फिर खुला युद्ध होगा। पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान शांति चाहता है। लेकिन अगर बात नहीं बनी तो यह एक ओपन वॉर होगा। ख्वाजा मोहम्मद आसिफ का यह बयान ऐसे समय आया है जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच शनिवार को इस्तांबुल में बातचीत का दूसरा दौर शुरू हुआ है।पाकिस्तान के अखबार द डॉन के मुताबिक तुर्की की राजधानी में चल रही इस बातचीत का मकसद सुरक्षा चिंताओं को दूर करना है। साथ ही दोनों देशों की साझा सीमा पर लंबी अवधि के लिए सीजफायर भी करना है। बता दें कि दोनों देशों के बीच सीमा पर दो हफ्ते तक गोलीबारी हुई थी। इस दौरान दर्जनों लोगों की मौत हुई थी। इन...