नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान पाकिस्तान दौरे के लिए हो गया है, जहां तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जानी है। इसके अलावा नामीबिया के खिलाफ एक टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए भी साउथ अफ्रीका के मेंस सिलेक्शन पैनल ने टीम चुनी है। साउथ अफ्रीका की टीम इस समय आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन है और वह नए WTC सत्र की शुरुआत 12 अक्तूबर से पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इस दौरे पर साउथ अफ्रीका की टीम को वनडे और टी20 सीरीज भी खेलनी है। एक बड़ी खबर ये भी है कि क्विंटन डिकॉक ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट वापस ले लिया है। साउथ अफ्रीका का पाकिस्तान दौरा 12 अक्तूबर से 8 नवंबर तक चलेगा। लाहौर में पहला टेस्ट 12 से 16 अक्तूबर और दूसरा टेस्ट रावलपिंडी में 20 से 24 अक्तूबर के बीच आयोजित होगा। टेस्ट कैप्टन तेम्बा बावुमा इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। चोट ...