भागलपुर, अगस्त 29 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। कथित पाकिस्तानी महिला इमराना खानम उर्फ इमराना खातून और फिरदौसिया खानम की असली नागरिकता का मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है। एक तरफ वर्ष 1956 की पासपोर्ट संबंधित रिपोर्ट पर पुलिस-प्रशासन ने भीखनपुर के टैंक रोड में स्थायी रूप से रह रहीं दोनों महिलाओं को मतदाता सूची में दर्ज को नाम काटने की प्रक्रिया के तहत नोटिस दिया है। दूसरी ओर एटीएस और थाना स्तर पर पूर्व में हुई जांच में दोनों महिला द्वारा दिए गए कागजातों में प्रशासन उलझ सी गई है। दोनों महिलाओं के द्वारा दिए गए दस्तावेजों में चार-पांच दशक पहले से निवासी होने के सबूत दिए गए हैं। इमराना द्वारा वर्ष 2003 में मतदाता सूची में दर्ज नाम, फोकानिया उत्तीर्णता का अंक पत्र, मैट्रिक सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, इनकम टैक्स पेमेंट आदि सबूत के तौर पर दिया गया है। इ...