नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को महिला विश्व कप में एकतरफा मुकाबले में 107 रनों से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना लिया था लेकिन बेथ मूनी ने नौवें विकेट के लिए किंग के साथ मिलकर 106 रन की साझेदारी करके टीम की वापसी कराई। ऑस्ट्रेलिया ने नाजुक हालात से उबरते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 221 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया और फिर पाकिस्तान को 36.3 ओवर में 114 रन पर समेट दिया। बेथ मूनी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मैचों में पांच अंकों के साथ अंक तालिका में चोटी पर पहुंच गयी है जबकि सबसे नीचे चल रही पाकिस्तान को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी में लड़खडा गयी और अपने विकेट गंवाती चली गयी। सिदरा अमीन ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 52 गेंदों में पांच च...