नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि मौजूदा विश्व चैंपियन भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार है, लेकिन हेसन ने आगे की चुनौती को स्वीकार किया और कहा कि उनकी टीम इसके लिए तैयार है। पाकिस्तान शुक्रवार को अपने अभियान की शुरुआत करेगा। ओमान के साथ मुकाबला पाकिस्तानियों के लिए भारत के साथ होने वाले अहम मुकाबले से पहले आत्मविश्वास बढ़ाने और लय बनाए रखने का एक अच्छा अवसर है। मुख्य कोच माइक हेसन ने कहा, "हम जानते हैं कि भारत अपने प्रदर्शन को देखते हुए बेहद आत्मविश्वास से भरा हुआ है, और यह सही भी है। हम एक टीम के रूप में दिन-ब-दिन बेहतर होने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और खुद से बहुत आगे नहीं बढ़ना चाहते, लेकिन हम अच्छी तरह जानते हैं... मैं काम क...