नई दिल्ली, जनवरी 25 -- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। ऐसे में इस वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के स्क्वॉड में कप्तान 7 बड़े बदलाव हुए हैं। बाबर आजम जैसे सीनियर खिलाड़ियों को स्क्वॉड में रखा गया है, वहीं मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। यह भी पढ़ें- T20I में रनचेज करते हुए सबसे ज्यादा सिक्स; विराट कोहली से आगे सूर्यकुमार यादव आजम खान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद रिजवान को इस बार पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। यह सभी 2024 वर्ल्ड कप टीम का ह...