नई दिल्ली, अगस्त 11 -- पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने दक्षिण एशिया की पहली ट्रैकलेस ट्राम का उद्घाटन किया, जिसे 'पहियों पर मेट्रो' बताया जा रहा है। यह सौर ऊर्जा से चलने वाली मेट्रो सिस्टम है, जिसे चीन से आयात किया गया है। खास बात यह है कि ये बिना पटरियों या टिकट के ऑपरेट होती है। रिपोर्ट के अनुसार, यह पंजाब के शहरी परिवहन आधुनिकीकरण अभियान का प्रमुख हिस्सा है, जिसे इस क्षेत्र के 30 शहरों में लागू करने की योजना है। यह भी पढ़ें- कोलंबिया के सांसद और राष्ट्रपति पद के दावेदार की मौत, रैली के दौरान लगी थी गोली यह भी पढ़ें- US के नेताओं को नहीं है भारत की परवाह; सैक्स बोले- असंवैधिक है ट्रंप का टैरिफ मरियम नवाज ने पिछले हफ्ते लाहौर में रायविंड रोड से मुस्लिम टाउन तक इस ट्रैकलेस ट्राम का टेस्ट राइड लिया। पंजाब के परिवहन म...