नई दिल्ली, अगस्त 24 -- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी से जब टीम की खराब परफॉर्मेंस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इन सवालों से तंग आकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ा और सिलेक्टर्स पर कप्तान और टीम चुनने का ठीकरा फोड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्तों पर भी बात की, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है। हालांकि, एसीसी और आईसीसी इवेंट्स में इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत होती रहेगी। लाहौर में एक निजी कार्यक्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहसिन नकवी ने साफ किया कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को ड्रॉप करने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। यूएई में टी20 एशिया कप 2025 खेला जाना है। मोहसिन नकवी इस समय एसीसी के चेयरमैन हैं। बाबर और रिजवान को टीम से बाहर र...