नई दिल्ली, जून 1 -- सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी को लेकर कोलकाता पुलिस ने सफाई जारी की है। इसमें कहा गया, 'कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गलत सूचना फैलाई जा रही है कि कोलकाता पुलिस ने पाकिस्तान का विरोध करने के कारण लॉ स्टूडेंट को अवैध रूप से गिरफ्तार किया है। यह कहानी शरारतपूर्ण और भ्रामक है।' कोलकाता पुलिस ने साफ किया कि वह राष्ट्रीय गौरव और देशभक्ति का समर्थन करती है, जैसा कि प्रत्येक नागरिक और संगठन करता है। इस मामले में वीडियो पोस्ट करने के आरोप में 15 मई, 2024 को गार्डनरिच पुलिस स्टेशन में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसमें भारत के एक वर्ग के लोगों की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया गया। साथ ही, विभिन्न समुदायों के बीच नफरत और वैमनस्य को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया था।' इसमें कहा गया, 'मामला भारती...