मेरठ, जून 6 -- मेरठ/सरधना। सरधना में गुरुवार दोपहर बाइक पर पांचली जा रहे कारी को मुल्हेड़ा बपारसी मार्ग पर तीन युवकों ने रोक लिया। कारी को पाकिस्तानी कहकर बुलाया और आधार कार्ड दिखाने का दबाव बनाया। विरोध करने पर कारी के साथ मारपीट की और धारदार हथियार लेकर कारी के पीछे दौड़ पड़े। पुलिस की जीप देखकर कारी ने मदद मांगी और आरोपियों की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने थाने पर हंगामा कर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पांचली बुजुर्ग निवासी कारी आलमगीर ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे वह बाइक से नंगला भनवाड़ा गांव से लौट रहा था। मुल्हेड़ा बपारसी के बीच कच्चे मार्ग पर नलकूप पर बैठे तीन युवकों ने उसे रोक लिया और बाइक की चाबी निकाल ली। एक युवक ने कारी से नाम पूछा और आईडी या आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा। कारी ने बताया कि आधार कार्ड देखने के ...