मोतिहारी, अगस्त 29 -- रक्सौल। पाकिस्तान से नेपाल पहुंचे तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के बिहार सीमा में घुसपैठ की सूचना के बाद रक्सौल रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को रेल पुलिस ने थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में सघन सर्च अभियान चलाया। इस दौरान स्टेशन प्लेटफॉर्म, यात्री प्रतीक्षालय, पार्सल, बुकिंग काउंटर, सरकुलेटिंग एरिया की तलाशी ली गयी व मेटल डिटेक्टर से विस्फोटक व हथियार आदि की खोज की गयी। आतंकी घुसपैठ को लेकर यात्रियों को जागरूक करते संदिग्ध आतंकी दिखने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को देने की अपील की गयी। आम सूचना दिया गया कि वैसे आतंकी को गिरफ्तार कराने वालों को एसपी से 50 हजार रूपया का ईनाम दिये जायेगा। इस दौरान लंबी दुरी के सभी ट्रेनों की चेकिंग की गयी व स्टेशन आने वाले यात्रियों के सामान की जाँच एक्सरे मशीन से किया गया। उधर रक...