नई दिल्ली, जनवरी 13 -- पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में 29 हजार से ज्यादा पेड़ काटे जाने पर मंगलवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने सरकार पर राजधानी को लंग्स विहीन करने का आरोप लगाया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्रालय के राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने नेशनल असेंबली को जानकारी दी कि इस्लामाबाद कैपिटल टेरिटरी (आईसीटी) से 29,115 पेड़ हटाए गए हैं। उन्होंने सफाई दी कि इनके बदले आगामी महीनों में ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे। इससे पहले पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ के अली मुहम्मद खान और पीपीपी की शाजिया मरी ने इस्लामाबाद में पेड़ काटने का मुद्दा उठाया था। अली ने कहा कि अगर गृह मंत्रालय, इस्लामाबाद प्रशासन या जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इस्लामाबाद के नागरिकों को भरोसे में लेकर पेड़ काटे होते तो उनमें अविश्वास नहीं होता। जलवायु परिवर्तन और...