आजमगढ़, दिसम्बर 21 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कम्मरपुर गांव में रविवार को खेत की सिंचाई के लिए पाइप बिछाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विपक्षी ने तलवार से हमला कर अधेड़ को घायल कर दिया। घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हमले में प्रयुक्त तलावर को बरामद कर लिया है। बरदह थाना क्षेत्र के पसिका गांव निवासी 50 वर्षीय दिनेश कुमार राय का कम्मरपुर गांव में खेत है। रविवार को सुबह दिनेश अपने खेत की सिंचाई के लिए प्लास्टिक की पाईप फैला रहे थे। गांव के विजय शंकर गिरी पहुंचे। पाईप को अपने खेत के पास से हटाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विरोध करने पर शंकर गिरी अपनी दुकान पर गया। तलवार के साथ आया और गाली-गलौज करते हुए दिनेश के गर्दन पर प्रहार कर दि...