महोबा, दिसम्बर 21 -- महोबा,संवाददाता। गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़को की खुदाई हो रही है जो लोगों के लिए परेशानियों का कारण बनी है। सुभाष नगर में सड़क खुदाई को लेकर लोगों ने विरोध जताया। लोगों का कहना है कि पाइप लाइन बिछाने के बाद मरम्मत के नाम पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों को चकनाचूर किया जा रहा है। इन दिनों शहर में गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है। सुभाष नगर में जेल के पीछे सहित अन्य गलियों में पाइप बिछाने के लिए जेसीबी से खुदाई की गई। सुभाष नगर के वाशिंदो का कहना है कि कंपनी द्वारा नाली खुदाई के लिए सड़कों को तहस नहस किया जा रहा है। जिससे आवा गमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पाइप लाइन बिछाने के बाद मरम्मत के नाम पर नाली से निकली मिट्टी से सड़क समतल कर औपचारिकताएं की जा रही है। लो...