फिरोजाबाद, दिसम्बर 28 -- फिरोजाबाद। हर घर तक स्वच्छ गंगाजल पहुंचाने के लिए गांव-गांव पानी की टंकी, भूमिगत जलाशय एवं पाइप लाइन बिछाई गई हैं। कार्य शुरू हुए डेढ़ साल से अधिक समय बीत गया, फिर भी जिले के 780 गांव गंगाजल के लिए तरस रहे हैं। इसको लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के नोडल अधिकारी भी निरीक्षण कर नाराजगी जता चुके हैं। जल के अत्यधिक दोहन के कारण नौ में से छह ब्लाक डार्क जोन में हैं। बाकी तीन की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। जल निगम द्वारा स्थापित हजारों हैंडपंप के हलक सूख गए हैं। वर्षों पुरानी पाइप पेयजल परियोजनाएं दम तोड़ती जा रही हैं। इससे तमाम गावों में पेयजल का गंभीर संकट है। केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत 780 गांवों में पानी पहुंचाने का कार्य कराया जा रहा है। जल निगम द्वारा एटा की लोअर गंगा कैनाल से पानी लाने की योजना बना...