घाटशिला, जनवरी 23 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में 18 करोड़ की लागत से स्वीकृत जलापूर्ति योजना से कई इलाकों में पेयजल की आपूर्ति नहीं होती है। जबकि पाइप लाइन बिछाए और टंकी का निर्माण किये 4 साल हो गए। इस योजना के तहत वार्ड नंबर 10 में लाखों की लागत से निर्मित पानी टंकी सफेद हाथी बनी है। एक साल पूर्व इसी टंकी परिसर में नगर पंचायत के तहत निर्मित बोरिंग और पंप हाउस आज तक चालू नहीं हुआ। इसके कारण वार्ड नंबर 10, 11 और 12 में जलापूर्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं होती है। कई बस्तियों में ग्रामीण पेयजल संकट से जूझते हैं। जबकि इन बस्तियों में पाइप लाइन बिछाई गई है और घर-घर में जल संयोजन दिया गया है। परंतु इस पंप और टंकी से जलापूर्ति नहीं होती है। जानकारी के मुताबिक जुडको के तहत जुस्को द्वारा इस जलापूर्ति योजना का काम हुआ था। व...