फतेहपुर, जनवरी 9 -- फतेहपुर। जलनिगम द्वारा बनवाए जाने वाले नाले की निकासी सुनिश्चित न होने के कारण जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिसके नीचे से निकली पानी की पाइप लाइन के फटने पर कई मोहल्लों के लोगों को दुषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इसके बावजूद नाले की जलनिकासी की व्यवस्था को सुद्रढ नहीं किया जा रहा है। जिससे लोगों में नाराजगी है। शहर के ज्वालागंज में नाला बनवाया जा रहा है जिसे आबूनगर से लिंक किया गया। लेकिन शांतीनगर से ज्वालागंज तक नाला का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। बताते हैं कि यहां से अरबपुर की जलनिकासी भी की जाएगी, लेकिन नाला निर्माण के कारण ज्वालागंज के पास पानी की निकासी बंद किए जाने के कारण यहां पर नाले में करीब तीन से चार फीट तक पानी भरा हुआ है। जिसके नीचे से गुजरी पाइप लाइन नाले के सिल्ट से दबी होने ...