हमीरपुर, जनवरी 13 -- बिवांर, संवाददाता। पेयजल पाइप लाइन ध्वस्त होने से दो मोहाल के तीन सौ घर पानी के लिए मोहताज है। परेशान ग्रामीणों को दो किमी दूर से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। मौदहा विकास क्षेत्र के सायर गांव के लोग कई सालों से एक से दो किमी दूर से पानी लाकर प्यास बुझाते थे। नमामि गंगे परियोजना आने से गांव वासियों को राहत मिली थी। परन्तु देखरेख के अभाव में डाली गई नई पाइप लाइन कई जगहों पर फटी पड़ी है। जिससे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बहकर नालियों में बर्बाद हो रहा है। उपरी सायर के करगांव मोड़ के पास दो माह से पाइपलाइन फटी पड़ी है। जिससे कई मोहल्ले तरौस मुहाल ग्राम सायर, निकट तरौस मुहाल ग्राम उपरी, चुघी मुघी स्कूल के निकट पंडित मोहाल ग्राम सायर, मुखिया मुहाल उपरी, सैनी मुहाल उपरी, शर्मा मोहल्ला उपरी के कई मोहल्ले वासी पानी के लिए तरस ...