उन्नाव, दिसम्बर 31 -- अचलगंज, संवाददाता। गेल इंडिया लिमिटेड के सब स्टेशन अचलगंज में बुधवार को अचानक गैस पाइप लाइन के फटने से गैस का रिसाव चालू हो गया। जिससे आसपास के दुकानदारों व बस्ती के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर गेल इंडिया के कर्मी व फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। रिसाव का प्रेशर अधिक होने से चार घंटा बीत जाने के बाद रिसाव को रोका नहीं जा सका है। कानपुर, औरैया व लखनऊ से इंजीनियरों की टीम आकर ठीक करने में लगी रही। अचलगंज कस्बे से 1 किमी पहले लोहचा तिराहा के पास गेल इंडिया का सब स्टेशन बना है। बताया जाता है कि यह गैस पाइप लाइन गुजरात से होते हुए लखनऊ, फूलपुर तक गई है। बुधवार दोपहर ढाई बजे तेज धमाके के साथ गैस का रिसाव होने लगा। रिसाव की आवाज इतनी तेज थी कि काफी दूर तक सुनाई देने से आसपास रह रहे लोगों व दुकानदारों में अफर...