गुड़गांव, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम ने गुरुवार दोपहर को वॉटर सप्लाई की पाइप लाइन से लीकेज को ठीक करने के लिए सेक्टर-नौ-नौए की मुख्य सड़क को ईएसआई अस्पताल के समीप खोद डाला। इसकी वजह से वाहनों की रफ्तार कम हो गई, जिससे यातायात जाम लग गया। वाहन चालकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। सेक्टर-नौ की आरडब्ल्यूए के महासचिव एमपी सोनी की तरफ से जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता को मुख्य सड़क पर पानी की पाइप लाइन लीक होने की शिकायत दी गई। कार्यकारी अभियंता ने इस शिकायत को नगर निगम को भेज दिया। नगर निगम के कर्मचारी गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे पहुंच गए। इन्होंने जेसीबी से सड़क को बीचोंबीच खोदना शुरू कर दिया। इस वजह से वाहनों की लंबी कतार दोनों तरफ लग गई। इस मुख्य सड़क पर रोजाना करीब 70 हजार वाहनों का आना-जाना है। दोपहर को दिक्कत उ...