औरैया, जनवरी 23 -- कंचौसी, संवाददाता।कंचौसी घसा पुरवा वाया ढिकियापुर संपर्क मार्ग पर डेरा जोगी स्थित नाला की टूटी पुलिया को लोक निर्माण विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पाइप डालकर फिलहाल निकलने लायक बना दिया है। इससे ग्रामीणों को अस्थायी राहत तो मिली है, लेकिन बारिश के मौसम में जलनिकासी को लेकर चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पाइप डालकर बनाई गई यह पुलिया भारी बारिश में पानी का दबाव नहीं झेल पाएगी, जिससे सड़क पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसे देखते हुए ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग से पुलिया को चौड़ा और पक्का बनवाने की मांग की है। बताया गया कि दिसंबर माह में डेरा जोगी स्थित नाले पर बनी पुरानी पुलिया टूट गई थी। इसके चलते नौनिहालों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही थी, वहीं ग्रामीणों का वाहनों से आवागमन भी पूरी तरह बाधित हो ग...