कौशाम्बी, सितम्बर 21 -- कौशाम्बी विकास खंड क्षेत्र के बेरौचा (तारा का पूरा) गांव में हर घर नल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य कराया जा रहा था। कार्यदायी संस्था ने इसके लिए पाइप मंगवाकर गांव में एक जगह पर रखा था। नौ जनवरी 2025 को चोर 23 पाइप उठा ले गए थे। कार्यदायी संस्था के प्रशासनिक अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि चोरी की तहरीर तभी पुलिस को दी गई थी। कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया। शनिवार को अदालत के आदेश पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...