बहराइच, दिसम्बर 19 -- बहराइच। हरदी थाने के सिसैया चूरामणि के मजरे नांदकार गांव निवासनी जय देवी पत्नी सहजराम का पांच फुट पाइप पवन पुत्र बुद्धा उठा ले गया। दस दिसम्बर की सबह जय देवी ने पाइप के बारे में पूछा तो बुद्धा, उसकी पत्नी गीता, उसके बेटे सोनई, सहजराम पुत्र बृज लाल ने मारपीट कर जया देवी को घायल कर दिया। पीड़िता ने चारों को नामजद कर केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...