चंदौली, जनवरी 22 -- शिकारगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शिकारगंज क्षेत्र के लठिया कला गांव में लगभग दस वर्ष पूर्व ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत लाखों रुपये की लागत से बनाई गई पानी की टंकी और बिछाई गई भूमिगत पाइप लाइन शोपीस बनी हुई है। विभागीय रखरखाव और उदासीनता के चलते मुख्य पाइप लाइन खराब हो गई है। जिससे घरेां तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ग्रामीणों के सामने पेयजल का संकट खड़ा हो गया है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है और मरम्मत कर पानी की सप्लाई शुरू कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि योजना के अंतर्गत स्थापित पानी की टंकी से लठिया कला, लठिया खुर्द और सदापुर गांवों में पेयजल आपूर्ति की जा रही थी। लेकिन मुख्य पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त हो जाने से अब ग्रामीणों के घरों तक स्वच्छ पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़...