देवघर, जुलाई 11 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर गांव के समीप गुरुवार देर रात बरौनी-हल्दिया पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी का प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात में पाइपलाइन की सुरक्षा गश्ती कर रहे कर्मी को चेन संख्या- 143.750 के पास संदिग्ध हलचल नजर आई। इसपर कर्मी ने तुरंत घटना की जानकारी जसीडीह अवस्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) प्रभाग के क्षेत्र पदाधिकारी राहुल आनंद को दी। सूचना मिलते ही आईओसीएल के वरीय पदाधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जसीडीह थाना को भी सूचित कर दिया। जांच में पाया गया कि चोरों ने पाइपलाइन के पास करीब पांच फीट गहरा गड्ढा कर पाइपलाइन में ड्रील कर छेद कर दिया था। उसके बाद हस्तचालित वॉल्व लगाकर लगभग 50 फीट लंबी पाइप से तेल निकालने की कोशिश की जा रही थी। इस दौरान गश्ती ...