फरीदाबाद, मई 31 -- फरीदाबाद। नंगला एन्क्लेव पार्ट दो स्थित सरपंच चौक के पास गुरुवार शाम पानी के पाइप लाइन टूटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे के घर पर हमला कर दो महिला समेत पांच लोगों को लहुलूहान कर दिया। सारन थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान नगीना शर्मा, उनके बेटे मुन्ना शर्मा,पंकज, पत्नी कमलावती और बहू आरती शर्मा के रूप में हुई है। पीड़ित नगीना शर्मा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि गुरुवार शाम किसी ने उनके घर के बाहर से गुजर रहे पानी के पाइप लाइन को तोड़ दिया। इसपर उन्होंने पड़ोसी ब्रह्मपाल से पाइप लाइन टूटने के बारे में पूछा। पीड़ित का आरोप है कि इसपर ब्रह्मपाल गाली-गलौज शुरू कर दी और ईट फेंकने लगा। पीड़ित का कहना है कि आरोपी की हरकत देखकर उन्होंने अपने घ...