सहारनपुर, सितम्बर 11 -- पाइनवुड स्कूल में बुधवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित कर छात्र परिषद का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निदेशिका संतोष गुप्ता एवं प्रधानाचार्य डॉ. संजीव जैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह में वेदांत को हेडब्वॉय और हर्षिता को हेडगर्ल मनोनीत किया गया, वहीं आरव और इशमीत को वाइस हेडब्वॉय और हेडगर्ल की जिम्मेदारी सौंपी गई। कल्चरल हेड के रूप में पुण्य व तन्वी, जबकि डिसिप्लिन कमेटी हेड में मौ उमर व अनन्या को चुना गया। जबकि जगजीत और अतुल्या को डिसिप्लिन कमेटी के वाइस हैड की जिम्मेदारी दी गई। स्पोर्ट्स कैप्टन की जिम्मेदारी अल अराफात व अनन्या को मिली, साथ ही सभी सदनों के कैप्टन, वाइस कैप्टन और प्रिफेक्ट्स को बैज पहनाकर अनुशासन व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। समारोह के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. जैन ने नव...