दुबई, सितम्बर 17 -- पाकिस्तान क्रिकेट टीम एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच रैफरी के तौर पर हटाने की उसकी मांग आईसीसी द्वारा दूसरी बार खारिज किए जाने के विरोध में नाटकीय विलंब के बाद आखिरकार एशिया कप में यूएई के खिलाफ 'करो या मरो' का मुकाबला खेलने स्टेडियम के लिए निकल गई। टूर्नामेंट सूत्रों ने पीटीआई को बताया, ''टीम स्टेडियम के लिये निकल चुकी है। मैच एक घंटे विलंब से शुरू होगा।'' भारत के खिलाफ रविवार के मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने पर हुई शर्मिंदगी के लिये पाकिस्तान ने पाइक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया था। एक जानकार सूत्र ने पीटीआई को बताया ,'' पाइक्रॉफ्ट बुधवार के मैच में मैच रैफरी रहेंगे और अगर पाकिस्तान नहीं खेलता है तो यूएई को पूरे अंक मिलेंगे।'' पीसीबी के एक सूत्र ने पहले बताया था कि खिलाड़ियों को अपने कमरों में रहने और आगे के न...