नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद डॉ उदित राज ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय नैतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व न्यायाधीश सीबी पांडे के भाषण का एक वीडियो शेयर किया और दलित समाज के लोगों से इसे वायरल करने का अनुरोध किया। उदित राज ने ऐसा पांडे के भाषण से प्रभावित होकर नहीं किया, बल्कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि इस भाषण के जरिए वह दलित वर्ग के लोगों को कुछ बताना चाह रहे थे। जिसका इशारा उन्होंने अपनी इस पोस्ट में भी किया। उन्होंने बताया कि इस सभा में पांडे ने आरक्षण खत्म करने के लिए दलितों व ओबीसी समुदायों को आपस में लड़ाने की बात कही। पांडे ने कहा कि इनकी एकता टूटेगी और आरक्षण खुद खत्म हो जाएगा। इसी भाषण को शेयर करते हुए उदित राज ने कहा कि दुर्भाग्य से हमारे लोग समझ नहीं पा र...