धनबाद, जनवरी 7 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। पांडेयडीह में मंगलवार को आदिवासियों का महत्वपूर्ण पर्व सोहराय धूमधाम से मनाया गया। मारांग बुरू की पारंपरिक पूजा-अर्चना से कार्यक्रम शुरू हुआ। मौके पर डांगराखुंटा का आयोजन किया गया। लोगों ने पारंपरिक गीतों के साथ नाचते-गाते डांगराखुंटा का आनंद उठाया। पूर्व मुखिया समीर कुमार मुर्मू के आवास पर सोहराय मिलन समारोह हुआ। पूर्व विधायक आनंद महतो ने भी शिरकत की। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र किस्कू, नुनुलाल हेंब्रम, रघु किस्कू, मनोहर हेंब्रम, नरेश हेंब्रम, भाकपा माले प्रखंड सचिव मुखिया गणेशचंद्र महतो, विधायक प्रतिनिधि देवाशीष पांडेय, खगेन पांडेय, सुधीर हांसदा, जीतलाल किस्कू, मुखिया मलिंदर हंसदा, तारा देवी, मंगली देवी, सोनाराम मुर्मू, धनी प्रसाद किस्कू आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...