पलामू, जून 14 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पांडू थाना परिसर में शुक्रवार की देर शाम में विदाई समारोह कर निवर्तमान थाना प्रभारी कुमार सौरभ को विदाई दी गई। साथ ही नवपदस्थापित थाना प्रभारी विगेश कुमार राय स्वागत करते हुए हरसंभव सहयोग देने का भरोसा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवपदस्थापित थाना प्रभारी विगेश कुमार राय व संचालन शिक्षक प्रदुम्न सिंह ने किया। अरबिंद सिंह, भाई गोबिंद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सिंटू सिंह आदि ने निवर्तमान थाना प्रभारी को विदाई दी। वक्ताओं ने कुमार सौरभ के करीब डेढ़ वर्षों के कार्यकाल की सराहना की और अन्य पदाधिकारियों से उनकी कार्यशैली से सिख लेने पर बल दिया। पुलिस इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान ने कहा कि पुलिस अपने परिजन की बगैर चिंता किए बगैर 24 घंटे जनता की सेवा में लगी रहती है। मौके पर रामपूजन सिंह, ब्रजभ...