फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 27 -- फर्रुखाबाद। गणपति बप्पा महोत्सव की बुधवार को धूम मचेगी। घरों और पांडालों में गौरी पुत्र विराजेंगे। विधिवत पूजा अर्चना होगी। धार्मिक उल्सव को लेकर पांडाल सज गये हैं। चारो तरफ उल्लास का माहौल दिखायी पड़ने लगा है। देर शाम तक मूर्ति बाजार बढ़पुर से एक हजार प्रतिमायें पांडालों और घरों में विराजमान करने को बिक्री हुयी। बढ़पुर के मूर्ति बाजार में भारी भीड़ रही। गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु मूर्तियों को ढककर लेकर निकले। शहर में ही 600 से अधिक गणपति बप्पा की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। हालांकि प्रशासन की ओर से आंकड़ा कम दर्शाया गया है। पांडालों में आयोजकों की ओर से गणेश उत्सव को लेकर तैयारियां कर ली गयी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...