हरदोई, अक्टूबर 6 -- हरदोई, संवाददाता। ई-पॉश मशीन के आने में देरी से तय समय सीमा से दो दिन बाद अब धान खरीद शुरू हो गई है। धान क्रय प्रभारी अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया इस धान खरीद सत्र में पूर्व से दस हजार मीट्रिक टन अधिक दो लाख 33 हजार एमटी की जाएगी। धान खरीद के लिए खाद्य विभाग के 34, पीसीएफ के 22, पीसीयू के 20, यूपीएसएस के 14, मंडी के पांच एवं एफसीआई के दो क्रय केंद्रों सहित कुल 97 क्रय केंद्रों को स्वीकृति दी गई है। डिप्टी आरएमओ निहारिका ने बताया धान खरीद में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पहली बार धान खरीद का पंजीकरण करवाने वाले किसानों का ई-पॉश मशीन से सत्यापन करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त धान खरीद में भूमि सत्यापन भी आवश्यक किया गया है। सीमांत किसानों की भूमि का सत्यापन लेखपाल करेगा। लघु श्रेणी व तीन हेक्टेयर भूमि तक...