प्रयागराज, जून 17 -- एंटी करप्शन प्रयागराज की टीम ने मंगलवार को फतेहपुर में लेखपाल को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। लेखपाल अशोक कुमार ने नक्शा नजरी बनाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। आरोपित लेखपाल को पकड़कर कल्यानपुर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। एंटी करप्शन टीम प्रभारी निरीक्षक अंजली यादव ने बताया कि फतेहपुर जिले के बोहरा थाना बिंदकी निवासी चक्रदत्त तिवारी ने एसडीएम न्यायालय बिंदगी द्वारा पारित प्रारंभिक बिक्री के आदेश के क्रम में हिस्सा फाट व नक्शा नजरी बनाने के लिए लेखपाल अशोक कुमार से संपर्क किया था। अहमदगंज थाना कोतवाली निवासी लेखपाल अशोक कुमार ने नक्शा नजरी बनाने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी। चक्रदत्त तिवारी की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने योजनाबद्ध तरीके से मंगलवार को...