जहानाबाद, दिसम्बर 26 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के अरवल प्रखंड के बहादुरपुर गांव निवासी किसान रामजी महतो ने परिवहन विभाग के अधिकारी पर जबरन पैसा वसूली करने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी को दिए आवेदन में किसान ने कहा कि मंगलवार को वह अपने खेत का धान लेकर व्यापार मंडल में बेचने जा रहे थे। इस दौरान जिला परिवहन विभाग की गाड़ी पर सवार एक अधिकारी ने पांच हजार रुपये नाजायज राशि की मांग की गयी। शिकायत में रामजी महतो ने कहा कि किसानों के पास खलिहान में वजन करने का कोई साधन नहीं है, जिससे उनके फसल का सही रिकॉर्ड रखने में कठिनाई होती है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अवैध वसूली का विरोध किया तो बिना किसी वैध कारण के पांच 37,500 रुपये का चालान काट दिया गया। पीड़ित किसान ने परिवहन विभाग से आग्रह किया है कि उक्त अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए औ...