सीवान, अगस्त 20 -- पचरुखी, एक संवाददाता। राजस्व महाअभियान कार्यक्रम के तहत अंचल के सभी राजस्व ग्रामों में रैयतों के बीच जमाबंदी पंजी का वितरण युद्ध स्तर पर जारी है। इसके लिए राजस्व कर्मचारी डोर टू डोर जाकर रैयतों को उनकी जमाबंदी पंजी की छायाप्रति दे रहे हैं। इस बीच मंगलवार की दोपहर तक पचरुखी अंचल में करीब 5 हजार से अधिक रैयतों को उनकी जमाबंदी की छायाप्रति उपलब्ध करा दी गई थी। हालांकि शुरुआती दो दिनों में जमाबंदी पंजी की छायाप्रति वितरण में कुछ समस्या तो आई। लेकिन, अब वितरण के कार्यों में तेजी आई है। पचरुखी अंचल में करीब एक लाख जमाबंदीदार हैं। 20 सितंबर तक सभी जमाबंदीदारों को उनके जमाबंदी की छायाप्रति पहुंचाने का लक्ष्य राजस्व विभाग ने निर्धारित कर रखा है। बतादें कि राजस्व महाअभियान कार्यक्रम के तहत राजस्व अधिकारी डोर टू डोर जमाबंदीदारों स...