रुडकी, अगस्त 26 -- कई वर्षों से फरार चल रही स्पा सेंटर संचालिका को पांच हजार रुपए के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है। पुलिस के अनुसार करीब दो साल से वांछित चल रही महिला स्पा सेंटर संचालक को पुलिस में मंगलवार को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस उसके कई अन्य महिला व पुरुषों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है, लेकिन स्पा सेंटर नाम व पता बदलकर अन्य ठिकानों पर रह रही थी। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ स्पा सेंटर संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रही है। उप निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि स्पा सेंटर संचालिका हिमांशी उर्फ टीना निवासी नई आबादी कोटी गेट हापुड को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...