दरभंगा, अगस्त 29 -- दरभंगा। दरभंगा में लगभग पांच हजार करोड़ की विभिन्न योजनाओं पर काम प्रगति में है। दो-तीन वर्षों के भीतर इन योजनाओं के पूरा होने पर दरभंगा की पहचान अप्रतिम शहर के रूप में होगी। ये बातें सूबे के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कही। वे गुरुवार को शह के महात्मा गांधी कॉलेज परिसर में 'दरभंगा के बहुमुखी विकास- दृश्यावलोकन विषय पर आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री सरावगी ने कहा कि दरभंगा में 1470 करोड़ की लागत से एम्स की तरह का दूसरा अस्पताल 1800 बेड का बन रहा है जो आधुनिकतम सुविधाओं से लैस होगा और हर तरह के इलाज की सुविधा यहां मिलेगी। शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए 1862 करोड़ रुपए से चार लेन का एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। इसका शीघ्र ही मुख्यमंत्री दरभंगा आकर शिलान्य...