वाराणसी, सितम्बर 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। स्टांप, न्यायालय शुल्क और पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में दुकान और शोरूम की किरायेदारी का करारनामा शुल्क अब 500 रुपये होगा। पहले यह धरोहर राशि (एडवांस) का चार फीसदी लगता था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास उद्यमियों को बड़ी राहत देगी। यह व्यापार को सुचारू रूप से चलाने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन को उद्योग से जोड़ने के लिए राज्य सरकार उद्यमियों को 10 लाख रुपये तक की आर्थिक छूट प्रदान करेगी। उन्होंने युवा उद्यमियों का आह्वान किया कि वे बाहर जाने की बजाय प्रदेश में उद्योग स्थापित करने पर ध्यान दें। राज्य सरकार इसके लिए 25 करोड़ तक का आसान ऋण उपलब्ध करा रही है। वह रविवार को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की ओर से होटल ताज में 'आत्...