रांची, सितम्बर 14 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। बूटी मोड़ जय प्रकाश नगर के रहने वाले प्रकाश सिंह को रंगदारी देने से इंकार करने पर उन्हें एक अपराधी ने कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया। इस संबंध में प्रकाश सिंह ने विनोद लोहरा के विरूद्ध रविवार को धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा है कि वह सात सितंबर को बाजार करने के लिए शालीमार बाजार गया था। इस दौरान आरोपी विनोद लोहरा ने उनसे पांच सौ रुपए की रंगदारी मांगी। इंकार करने के बाद आरोपी ने उन्हें कुल्हाड़ी से सिर पर मार दिया, जिससे उनका सिर फट गया। आसपास में मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज कराने के बाद वह रविवार को थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...