जहानाबाद, अगस्त 26 -- दिन में काटता है डेंगू का मच्छर, डेंगू के लक्षणों की रखें जानकारी डेंगू चिकनगुनिया के क्लिनिकल मैनेजमेंट को लेकर चिकित्सा पदाधिकारियों का प्रशिक्षण जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिला में डेंगू तथा चिकिगुनिया के क्लिनिकल मैनेजमेंट यानि उपचार प्रक्रिया को लेकर चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. देवेन्द्र प्रसाद ने की। इस इस प्रशिक्षण में चिकित्सा अधिकारी डॉ रंधीर कुमार ने बताया कि डेंगू एक मच्छर से उत्पन्न होने वाली बीमारी है। यह एडीज मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर दिन के समय काटता है संक्रमित मच्छर के काटने के बाद डेंगू बुखार के लक्षण आने में पांच से छह दिन लग सकते हैं। डेंगू संक्रमण होने के बाद हो सकता है इसके लक्षण दिखाई ना दें लेकिन असामान्य बुखार डेंगू भी हो सकत...