काशीपुर, दिसम्बर 28 -- काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने पांच साल पहले पैरोल पर छूटने के बाद फरार चल रहे एक दोष सिद्ध बंदी को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस टीम ने सिद्धदोष बंदी आनंदपाल सिंह पुत्र खूबी सिंह, निवासी अब्दुल्लानगर लेदा, थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौरान जेल से पैरोल पर छोड़ा गया था। पैरोल की अवधि समाप्त होने के बाद उसे वापस जेल जाना था, लेकिन वह पिछले 5 वर्षों से फरार चल रहा था। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी को उप कारागार, हल्द्वानी में दाखिल कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...