मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तिरहुत रेंज में 2018 बैच के 166 दारोगा का स्थानांतरण किया गया है। ये एक ही जिले में पांच साल से जमे थे। स्थानांतरित दारोगा में 104 पुरुष और 62 महिला दारोगा हैं। डीआईजी तिरहुत चंदन कुशवाहा ने स्थानांतरण की सूची जारी कर दी है। रेंज के चारों जिलों के पुलिस कप्तानों को स्थानांतरित पदाधिकारियों को शीघ्र विरमित करने का निर्देश दिया है। इस स्थानांतरण से मुजफ्फरपुर जिले में करीब एक दर्जन थानेदार हटेंगे। उनकी जगह नए थानेदार की पोस्टिंग की जाएगी। थानेदारों की पोस्टिंग डीआईजी के अनुमोदन से एसएसपी सुशील कुमार करेंगे। मुजफ्फरपुर से 52 पुरुष व 26 महिला, वैशाली से 23 पुरुष व 25 महिला, सीतामढ़ी से 19 पुरुष व 9 महिला और शिवहर से 10 पुरुष व चार महिला दारोगा का स्थानांतरण हुआ है। मुजफ्फरपुर जिले से सकरा,...