मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कृषि विभाग जिले में पराली जलाने वाले एक भी किसान को पिछले पांच वर्षों में चिन्हित नहीं कर पाया है। इस कारण खेतों में पराली जलाने वाले एक भी किसान पर कार्रवाई नहीं हो पाई है। यह स्थिति तब है, जबकि पराली जलाने वालों पर नजर रखने के लिए कृषि विभाग ने टॉल फ्री नंबर तक जारी कर रखा है। साथ ही केंद्र सरकार के सहयोग से ऐसे किसानों को चिन्हित करने के लिए सेटेलाइट की भी मदद ली जा रही है। जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि अभी तक जिले में कहीं से भी खेतों में पराली जलाने की सूचना नहीं मिली है। यदि सूचना मिलेगी तो ऐसे किसानों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कहा कि इसको लेकर कई जगह जागरूकता अभियान चलाया है। बता दें कि राज्य सरकार ने वायु प्रदूषण रोकने और मिट्टी की उर्वरता की रक्षा के लिए पराली ...