नोएडा, अक्टूबर 4 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-22 डी में यमुना प्राधिकरण की ओर से बनाए गए फ्लैटों की हालत जर्जर हो चुकी है। इनमें रहने वाले लोग सीलन समेत अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि पांच साल में ही फ्लैट की हालत खराब हो गई है, उन्हें आगे अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही। दरअसल, सेक्टर-22 डी में यमुना प्राधिकरण द्वारा आठ हजार फ्लैट का निर्माण किया गया, जिसमें करीब पांच हजार फ्लैट 15 मंजिला और तीन हजार फ्लैट चार मंजिला बनाए गए। 2020 में लोगों को कब्जा देना शुरू किया गया। लोगों का कहना है कि अब तक उन्हें बिजली पानी जैसी सुविधाएं भी ठीक से नहीं मिल रही। वहीं, सोसाइटी में सीलन की समस्या इतनी अधिक है कि लोगों को अपनी सुरक्षा की भी चिंता सताने लगी है। आरोप है कि 100 से अधिक फ्लैट सीलन के कारण हालत बिल्कुल खराब हो चुकी है।...